Politics

वाराणसी से प्रियंका चुनाव लड़ती तो 3 लाख वोटों से हारते मोदी : राहुल गांधी

Share

उत्तर प्रदेश की रायबरेली में आयोजित आभार सभा में राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता ने मोदी को जवाब दिया है. ये जो बदलाव की लहर शुरू हुई है, रायबरेली और अमेठी के लोगों ने ही इसकी शुरुआत की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वह इसी तरह लड़ाई लड़ते रहें और देश की राजनीति के जो प्रमुख मुद्दे हैं. उन्हें उठाते रहें. उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है.

आभार सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वाराणसी में अगर इस बार प्रियंका गांधी चुनाव लड़ जाती तो देश के प्रधानमंत्री 2 से 3 लाख वोटों से हार जाते. उन्होंनेअग्निवीर योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब सदन में हमारी सेना बैठी है. हम विपक्ष में बैठकर ही इस योजना को रद्द कराने की कोशिश करेंगे. राहुल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और ये वादा भी किया कि रायबरेली में जो भी काम होगा वह अमेठी में भी होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली और अमेठी की जनता ने जो प्यार दिया है उसे मैं जिंंदगी भर नहीं भूल सकता. मैं रायबरेली का सांसद हूं, लेकिन मैंने जो वादा किया था कि जो रायबरेली में होगा वह अमेठी में भी होगा. हिंंदुस्तान की जनता ने मोदी को जवाब दिया है. इसकी शुरुआत आपके दिल से हुई थी. मैं चाहता हूं कि देश के जो मुद्दे हैं उन्हें उठाया जाए. गरीबों की मदद करने की राजनीति हो. राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर भी हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि अब संसद में हमारी सेना बैठी है. हम विपक्ष में बैठकर इसे रद्द कराने की कोशिश करेंगे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button