ChhattisgarhRegion

जीएसटी रिटर्न फाइल 31 तक नहीं किया तो साला टर्नओवर के हिसाब से लगेगा हर दिन जुर्माना

Share


रायपुर। जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है और इस तारीख तक एनुअल रिटर्न फाइल नहीं हुआ, साला टर्नओवर के हिसाब से हर दिन जुर्माना लगेगा। अगर आपका वार्षिक टर्नओवर 20 करोड़ से कम है और पांच करोड़ से अधिक है, तो यह जुर्माना 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा। टर्नओवर पांच करोड़ तक है, तो जुर्माना 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा।
इसी प्रकार राज्य जीएसटी को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27,500 करोड़ की जीएसटी वसूलनी है। इसमें से विभाग ने अभी तक करीब 13 हजार करोड़ रुपये ही वसूले हैं। इस प्रकार अभी भी 14 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली करना बाकी है। आयकर विभाग अपने लंबित मामलों को निपटाने के लिए विवाद से विश्वास स्कीम 2.0 चला रहा है और 31 दिसंबर इस स्कीम की आखिरी तारीख है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button