ChhattisgarhRegion
चैतन्य बघेल को नोटिस ही नहीं मिला तो पेश होने का सवाल ही नहीं,पिता भूपेश बघेल ने कहा

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि उनके बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से 15 मार्च को पेश होने के लिए कोई नोटिस नहीं मिला है।
बघेल का बयान उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया है कि बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 15 मार्च को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के लिए बुलाया गया है। भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास और रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में ईडी कार्यालय के बाहर तक खबरों को लेकर नजरें लगी हुई थी। लेकिन बघेल के बयान के बाद इस पर विराम लग गया। बघेल ने कहा है कि जब समन तामील होगा तो उसका अनुपालन किया जायेगा। इस संबंध में ईडी का पक्ष नहीं मिल पाया है।
