ChhattisgarhCrimeRegion
नक्सलियों ने प्रेशर स्वीच सिस्टम से जोड़कर लगाया था आईईडी….
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत चिन्नागेलूर कैम्प से सीआरपीएफ 229 वाहिनी की टीम आज रविवार सुबह सर्चिंग अभियान पर रवान हुई थी। अभियान के दौरान सीआरपीएफ 229 वाहिनी की बीडीएस टीम के द्वारा तर्रेम चिन्नागेलूर मार्ग पर तर्रेम टेकरी के पास पगडंडी मार्ग में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये आईईडी को बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने आईईडी पाईप में लगकर डायरेक्शनल बम की तरह लगाया गया था, जिसे प्रेशर स्वीच सिस्टम से जोड़ा गया था। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगा रखा था। जवानों की सतर्कता एवं सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार पुन: नाकाम हो गए हैं।