IAS सर्विस मीट विवादित संतोष वर्मा की एंट्री पर विरोध

भोपाल में 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय IAS सर्विस मीट-2025 का आयोजन होने जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यह मीट सालाना आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रदेशभर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल होकर औपचारिक जिम्मेदारियों से दूर हल्के-फुल्के माहौल में संवाद, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन का आनंद उठाते हैं। इस बीच विवादित आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा की इस आयोजन में एंट्री को लेकर विरोध उठ गया है। मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने अपील की है कि संतोष वर्मा को इस मीट में शामिल न किया जाए, क्योंकि उनके विवादित बयान विशेषकर महिलाओं और ब्राह्मण समुदाय के प्रति असहजता पैदा कर सकते हैं। आयोजन में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर, एसडीएम और सहायक कलेक्टर सहित फील्ड में पदस्थ सभी आईएएस अधिकारी भाग लेंगे।







