Madhya Pradesh
IAS संतोष वर्मा का विवाद विचारधारा और समाज को दान पर जोर

विवादित IAS संतोष वर्मा का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे विचारधारा को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति या धर्म से नहीं, बल्कि विचारधारा से है। इसके अलावा उन्होंने ईद की नमाज और जकात की तारीफ की और लोगों को सुझाव दिया कि कमाई का 15 प्रतिशत समाज को दें, ताकि अधिकारियों से मदद लेने की जरूरत न पड़े।
संतोष वर्मा पहले ब्राह्मणों की बेटियों के बारे में दिए विवादित बयान के कारण चर्चा में रहे थे। उनके इस नए बयान ने विवाद और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, “कितने संतोष वर्मा को मारोगे? हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा,” जिसके बाद उनके खिलाफ नौकरी से बर्खास्त करने की मांग जोर पकड़ गई है और पूरे मध्य प्रदेश में उनके विरोध में प्रदर्शन जारी हैं।







