National

” 40 साल और जिन्दा रहूँगा “, अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो

Share

हिमाचल प्रदेश। दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने रविवार को मनाई जाने वाली अपनी 90वीं जयंती से पहले मुख्य मंदिर त्सुगलाखांग, मैक्लोडगंज में आयोजित दीर्घायु प्रार्थना समारोह के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अब भी 30-40 साल और जीवित रह सकूंगा, जब तक 130 साल का नहीं हो जाता।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें Avalokiteshvara (बोधिसत्व करुणा) का आशीर्वाद प्राप्त है और वह आने वाले 30 से 40 वर्षों तक और जीवित रहकर जनकल्याण का कार्य करना चाहते हैं, दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने रविवार को मनाई जाने वाली अपनी 90वीं जयंती से पहले मुख्य मंदिर त्सुगलाखांग, मैक्लोडगंज में आयोजित दीर्घायु प्रार्थना समारोह के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, “कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे यह स्पष्ट संकेत और विश्वास है कि Avalokiteshvara की कृपा मुझ पर बनी हुई है. मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और आपकी प्रार्थनाओं का फल मिला है, मुझे उम्मीद है कि मैं अब भी 30-40 साल और जीवित रह सकूंगा, जब तक 130 साल का नहीं हो जाता ।

दलाई लामा ने यह भी कहा, “हालांकि हमने अपना देश खो दिया है और अब भारत में निर्वासन में रह रहे हैं, लेकिन यहीं रहते हुए मैंने काफी लोगों की सेवा की है, खासकर धर्मशाला में रह रहे लोगों की, मेरा प्रयास रहेगा कि मैं यथासंभव प्राणियों की सेवा करता रहूं।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button