NCP के नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने चाचा शरद पवार को 1999 में पार्टी की स्थापना के बाद से पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 24 वर्षों से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए शरद पवार को धन्यवाद देना चाहता हूं, साथ ही उन सभी को भी जो पार्टी की स्थापना के बाद से इसके साथ बने हुए हैं’ सिर्फ इतना ही नहीं केंद्र सरकार में पार्टी की तरफ से किसी को मंत्री पद नहीं मिलने पर उन्होंने परोक्ष रूप से नाराजगी जताकर बीजेपी को भी संदेश दे दिया मुंबई में पार्टी के एक समारोह को संबोधित करते हुए अजित पवार ने एनसीपी के इस रुख को दोहराया कि वह नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से कम पर समझौता नहीं करेंगे हालांकि साथ में उन्होंने ये भी स्पष्ट किया, ‘ हम अब भी एनडीए का हिस्सा हैं’ अजित पवार की पार्टी 4 सीटों पर लड़ी थी लेकिन उसको केवल रायगढ़ सीट से जीत हासिल हुई है
Check Also
Close