ChhattisgarhPoliticsRegion

मुझे एक रूपया भी नहीं मिला, जो भी कागज मेरे सामने लाया जाता उस पर दस्तख्त कर देता – लखमा

Share


00 ऐसा कहकर कवासी बच नहीं सकते – साव
रायपुर। शनिवार को ईडी के कुछ अधिकारियों ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उसके बेटे हरीश के यहां छापामारी के बाद कहा था कि लखमा को हर माह 50 लाख रुपये मिलते थे लेकिन इस बात खंडन का रविवार को लखमा ने करते हुए कहा कि मुझे एक रूपया भी नहीं मिला, जो भी कागज मेरे सामने लाया जाता उस पर दस्तख्त कर देता। मुझे फंसाने के लिए ईडी ने छापेमारी की गई है। इस पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि ऐसा कहकर कवासी बच नहीं सकते क्योंकि जब यह घोटाला हुआ था तब कवासी आबकारी मंत्री थे। अब तक की जांच में जो सुबूत और नाम आए हैं उस आधार पर ईडी छापेमारी कर रही है और आगे भी करते रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button