ChhattisgarhCrime

अवैध संबंध के शक में पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले पति को मिली उम्रकैद की सजा

Share

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पेंड्रा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले की सुनवाई एडीजे पेंड्रारोड ज्योति अग्रवाल की अदालत में हुई।
गौरतलब है कि 20 जुलाई 2024 को पेंड्रा थाना क्षेत्र के गिरारी गांव का है, जहां रहने वाला आरोपी जमील खान पिता लतीफ खान से उसकी पत्नी जुबैदा बेगम का तलाक नहीं हुआ था और वह उससे अलग रह रही थी। घटनादिनांक को जब जुबैदा गिरारी में अशोक सेन के घर में थी तभी पति जमील खान वहां पहुंचा और अवैध संबंध का शक करते हुए जुबैदा पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इसी दौरान लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया पर तब तक जुबैदा की मौत हो चुकी थी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गया था। आरोपी जमील खान को दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
दरअसल मामले में फैसला सुनाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड ज्योति अग्रवाल ने आरोपी जमील खान को बीएनएस एक्ट की धारा 103(1) के तहत आजीवन कारावास और दो हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। वहीं अर्थदंड की अदायगी में चूक होने पर अभियुक्त को तीन माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी होगी। इस मामले में शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक कौशल सिंह ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button