Chhattisgarh

पति ने की पत्नी की हत्या, नशे में दिया वारदात को अंजाम

Share

रायपुर । सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी की टंगिया मारकर हत्या कर दी। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा गांव की है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों को शराब की लत थी और अक्सर उनके बीच विवाद होता था। शनिवार की रात भी दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी पति वहीं सो गया और सुबह जब नशा उतरा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में उपयोग की गई टंगिया को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले ने एक बार फिर से शराब के नशे में होने वाली हिंसक घटनाओं को उजागर किया है, जो अक्सर परिवारों में विवाद और तनाव का कारण बनती हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button