ChhattisgarhCrime
पति ने पत्नी की हत्या, चाचा भी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा के ग्राम कुंदेली में 2 अक्टूबर 2025 को मिले महिला शव रीना रयामी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जांच में सामने आया कि मृतिका के पति राजेश रयामी ने झगड़े के दौरान उसकी हत्या की और शव को ठिकाने लगाने में उसके चाचा रमेश रयामी ने मदद की। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रीना का शव निर्वस्त्र कर गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, हजारों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने घटना स्थल, शव ले जाने में इस्तेमाल किए गए रास्ते और आरोपी की बाइक व अन्य सामान जब्त कर पंचनामा तैयार किया।







