ChhattisgarhCrime
तखतपुर में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के तखतपुर में घरेलू विवाद ने एक परिवार को त्रासदी में बदल दिया, जब एक पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना जूनापारा चौकी क्षेत्र की है और इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मिथुन मेहर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, मिथुन और उसकी पत्नी सीमा मेहर के बीच लंबे समय से झगड़े चल रहे थे और मिथुन पहले भी पत्नी पर मारपीट कर चुका था। रविवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी जान ले ली। पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने भी इस हत्याकांड जैसी भयावह परिणति की कल्पना नहीं की थी। पुलिस ने मौके पर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।





