ChhattisgarhCrime
विवाद के बाद पति ने की पत्नी की हत्या
अंबिकापुर। गांधीनगर थाने के ग्राम पंचायत डिगामा में पति ने शराब के नशे में विवाद करने के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीती रात पति उमाशंकर अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ने लगा। बताया गया है कि आरोपी पति ने डंडे से गला दबाकर पत्नी शिला की हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव के गले में चोट के निशान मिले हैं। आरोपी पति उमाशंकर को हिरासत लिया गया है।
