कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या
बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी के अंतर्गत सांगली गांव में पति ने अपने ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर फरार हो गया। जब तक उसे गांव वाले अस्पताल पहुंचाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गुरुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पति केवल साहू शुक्रवार की अलसुबह 5 बजे के आसपास अपनी पत्नी मृतिका ईश्वरी साहू पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर फरार हो गया। आसपास के गांव वाले जब उसके घर के पास से गुजर रहे थे ता लहुलुहान हालत में उसे देखकर तत्काल अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर गुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी पति केवल साहू की तलाश में जुट गई है। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है।