ChhattisgarhCrime
घर में मिली पति पत्नी की लाश

सरगुजा। दरिमा थाने के ग्राम कुम्हरता में एक घर में पति-पत्नी की लाश मिली। इससे सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना मिलने पर दरिमा पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान रीमा और उनकी पत्नी उर्मिला के रूप में की गई है। दोनों के सिर पर चोट के निशान पाए गए। इससे उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।
