ChhattisgarhRegion

चिकित्सा शिविर का सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

Share


रायपुर। स्थानीय रेलवे कॉलोनी स्थित जन कल्याण माँ काली मंदिर समिति ,डब्ल्यूआरएस कॉलोनी द्वारा विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन शिवनाथ ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई इस शिविर में लगभग 300 से अधिक लोगों द्वारा अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।
संस्था प्रमुख डॉ देवाशीष मुखर्जी व सचिव उमेश ने बताया कि प्रमुख रूप से ह्रदय रोग, दन्त रोग व सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शामिल रहा। चिकित्सा शिविर में रक्तदान का भी कार्यक्रम रखा गया था जिसमे ट्रैफिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी रक्तदानदाताओं को हेलमेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम संचालक संजय सिंह ने कहा कि मंदिर में प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जाती है.आयोजन में प्रमुख रूप से संजय आचार्य, डॉ शांतनु पॉल, रिंटू दास, पीयूष सीट, उत्पल घोष, गौतम, सुशांत, पंचमी का योगदान रहा, काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button