ChhattisgarhRegion

खारुन गंगा महाआरती में सैकड़ों लोग हुए शामिल

Share


रायपुर। मकर संक्रांति की संध्या पर मंगलवार को राजधानी रायपुर के महादेव घाट तट पर आयोजित खारुन गंगा महाआरती में सैकड़ों लोग शामिल हुए। 11 विद्वतजन ब्राम्हणों के द्वारा जैसे ही महाआरती की शुरुआत हुई उपस्थित जनों ने भी दीप प्रज्जवलन कर इसमें हिस्सा लिया। आरती व मंत्रोचार के बीच लग रहे हर-हर गंगे,हर-हर खारून, हर-हर महादेव के जयकारे से आस्था और भक्ति का अद्भूत नजारा पूरे घाट पर नजर आ रहा था। आज ही माघ मास की शुरुआत हुई है इसलिए लोगों ने दीपदान भी किया।

खारुन गंगा महाआरती में सैकड़ों लोग हुए शामिल

इससे पूर्व एक पात्रीय नाट्य मंचन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का कार्यक्रम भी हुआ। पश्चात धार्मिक भजन संध्या में लल्लू महराज की भजन संध्या हुई। खारुन गंगा महाआरती के संस्थापक एवं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर एवं खारुन गंगा महाआरती प्रमुख आचार्य धीरज शास्त्री ने बताया कि हर माह की पूर्णिमा पर आगे यह आरती नियमित होगी। उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण भी किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button