ChhattisgarhRegion

मुंगई माता मंदिर में कल जुटेंगे सैकड़ों किसान

Share


महासमुंद। 21 वीं सदी किसान सत्याग्रह पर आधारित प्रमाणित पुस्तक विमोचन के बाद किसानों ने घोषणा किया कि 13 फरवरी को मुंगई माता मंदिर (बावनकेरा) और माता खल्लारी मंदिर में होली के पूर्व भंडारा करेंगे इसके बाद दोपहर 1 बजे टैक्टर रैली निकालकर किसान अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसका नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे करेंगे। 25 फरवरी को सत्यग्राह आंदोलन का एक माह पूर्ण हो रहा है।
जिलाधीश महासमुंद और प्रशासन करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के समस्त अवैधानिक कार्य,औद्योगिक प्रदूषण, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का परिपालन कराने,बलात रूप से शासकीय भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि, काबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि, किसानों की भूमि,छसपा किसान मोर्चा भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पिछले कई दिनों से आंदोलन करने रहे है और इस संबंध को 24 जनवरी को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्यवाही प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button