डौण्डी ब्लॉक में प्रशासनिक गलती से सैकड़ों परिवारों को राशन नहीं मिला

बालोद जिले में सरकारी विभागीय लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। डौण्डी विकासखंड के आदिवासी वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघनवही, साल्हे सहित कई गांवों में सैकड़ों राशन कार्डधारी परिवारों को मृत बताकर उनके राशन कार्ड डिलीट कर दिए गए हैं, जिससे हितग्राहियों को 2-3 महीने से खाद्यान्न नहीं मिल रहा। हितग्राहियों का कहना है कि उन्हें बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जिला पंचायत सदस्य नीलिमा श्याम ने बताया कि उन्हें लगातार गांव से राशन कार्ड डिलीट होने की जानकारी मिल रही है, जिससे लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार, डौण्डी ब्लॉक में अकेले लगभग 1400 राशन कार्डधारी ऐसे हैं जिनके कार्ड निरस्त किए गए हैं। जिला खाद्य अधिकारी टीआर ठाकुर ने बताया कि डौण्डी जनपद से जो कार्ड रिस्टोर करने के आवेदन आए हैं, उन्हें रिस्टोर किया गया है और आगे भी आने वाले सभी आवेदन को रिस्टोर किया जाएगा। लापरवाही की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।







