ChhattisgarhPolitics

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर दिया सामूहिक इस्तीफा

Share

धमतरी। जिले से बड़ी खबर पर नजर डाला गया है जहां ग्राम अछोटा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर सामूहिक इस्तीफा दिया है, जिससे भाजपा में हड़कंप मच गया है।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप है। मामले की जांच के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते भाजपा कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई बड़ा नेता नहीं आए तो दरवाजे पर ही सामूहिक इस्तीफा पत्र चिपकाकर लौट गए ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय योजना के नाम पर शासकीय जमीन को बेच दिया गया। तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर करीब 15 लाख रुपए गबन किया गया। गांव में तालाबों से मुरुम को अवैध रूप से निकालकर बेच दिया। इसकी शिकायत प्रशासन और भाजपा के बड़े नेताओं से की गई। जांच में भ्रष्टाचार होना सही पाया गया। इसके बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button