ChhattisgarhMiscellaneous

बाइक ट्रेल में देश के सौ राइडर्स बस्तर की समृद्ध संस्कृति से हो रहे परिचित

Share

दंतेवाड़ा। जिले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से बीते दिनों दंतेवाड़ा बाइक ट्रेल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इस बाईक टेªल में देशभर के 100 राइडर्स उत्साहपूर्वक भागीदारी कर रहे है। और उन्हें बस्तर को करीब से जानने-समझने का अवसर मिला है।

इस क्रम विगत दिवस बाइक राइडर्स की टोली सबसे पहले बारसूर पहुँची, ऐतिहासिक स्थल बारसूर जो कि अपने प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पर राइडर्स ने मंदिरों के दर्शन कर न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ाव महसूस किया बल्कि बारसूर की स्थापत्य कला और सांस्कृतिक धरोहर को भी नजदीक से देखा। इसके बाद सभी राइडर्स ने प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सातधार जलप्रपात का भ्रमण किया और वहां की मनोहारी छटा का आनंद उठाया। इस अवसर पर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी भी उपस्थित थे । दोनों जनप्रतिनिधियों ने सभी बाइक राइडर्स के साथ जिले में पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार, एवं दंतेवाड़ा को आने वाले समय में एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किये जाने के संबंध में विचार विमर्श किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button