ChhattisgarhRegion

अग्रसेन महाविद्यालय में मनाया गया मानव अधिकार दिवस

Share


रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय के एन एस एस इकाई द्वारा आज मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । आयोजन में विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ.डॉली पांडे ने छात्रों को मानव अधिकारों से अवगत कराते हुए कहा कि मानव अधिकार हमें संविधान द्वारा उपहार स्वरूप दिया गया है। मनुष्य को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और अपने अधिकारों के हक के लिए हमेशा अडिग रहना चाहिए।
मानव अधिकार संवैधानिक अधिकार भी प्रदान करता है और इसकी जानकारी सभी मनुष्य को होना चाहिए। महाविद्यालय के महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी के अग्रवाल ने बताया की स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की प्रेरणा दी है और प्रत्येक युवाओं को अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी होना जरूरी है।
यूनाइटेड नेशन ने 10 दिसंबर 1948 को अंगीकार किया गया तबसे हर साल मानव यह दिन मानव अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ अमित अग्रवाल ने छात्रों को कहा की आज के समय में युवाओं को संवैधानिक अधिकारों की जानकारी आवश्यक है । आजकल युवा ऑनलाइन के जरिए, अपराधों का शिकार हो रहे है इसलिए भी छात्रों को अपने अधिकारों की जानकारी आवश्यक है और इस प्रकार के आयोजन छात्रों को प्रेरित करने के लिए किया जाने चाहिए। प्राचार्य डॉ यूलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया की मानव अधिकार दिवस मनुष्य को अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए शक्ति प्रदान करता है। कार्यक्रम का संचालन समाजकार्य विभाग से प्रोफेसर रूखमणि अग्रवाल ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button