ChhattisgarhRegion

स्वामी आत्मानंद स्कूलों के छात्रों को ब्लेजर, ट्रैक सूट और टी- शर्ट की खरीदी में भारी अनियमितता, जांच शुरु

Share

बिलासपुर। जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) की निधियों का दुरुपयोग कर 31 स्वामी आत्मानंद स्कूलों के छात्रों को ब्लेजर, ट्रैक सूट और टी- शर्ट की खरीदी में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आने के बाद इस खरीदी पर अब महालेखाकार की टीम ऑडिट करने आने वाली है, जिससे जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
ब्लेजर और अन्य सामग्री के वितरण के लिए डीएमएफ से 2 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। खरीदी प्रक्रिया में न टेंडर जारी किए गए, न कोटेशन मंगवाए गए। बाजार दर से दोगुनी कीमत पर ब्लेजर खरीदने का आरोप है जबकि यही ब्लेजर बाजार में 900 से 1200 रुपये में उपलब्ध हैं, स्कूलों ने इसे 2500 रुपये प्रति ब्लेजर की दर से खरीदा। सरकंडा स्थित सी-मार्ट को बिना प्रक्रिया के सामग्री आपूर्ति का आदेश दिया गया। इसने ब्लेजर बनाने का ठेका एक पंजीकृत समूह को दिया, लेकिन इन ब्लेजर्स की गुणवत्ता और लागत में भारी अंतर पाया गया।
राज्य शासन ने पिछले सत्र में इस तरह की सामग्री खरीदने का कोई आदेश जारी नहीं किया था। बावजूद इसके जिला शिक्षा विभाग के तत्कालीन अधिकारियों ने मौखिक आदेशों से यह प्रक्रिया पूरी कराई। सरकारी नियमों के अनुसार 1 लाख से अधिक लागत वाली किसी भी खरीदारी के लिए ओपन टेंडर प्रक्रिया अनिवार्य है लेकिन इस मामले में इसे पूरी तरह नजरअंदाज किया गया। महालेखाकार की टीम जल्द ही इस मामले की जांच करेगी। यदि अनियमितताएं सिद्ध होती हैं, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होना संभावना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button