ChhattisgarhPoliticsRegion

ढेबर से शराब घोटाले मामले में हो रही पूछताछ

Share

रायपुर। शराब घोटाले के मामले में समन पर पूर्व महापौर एजाज ढेबर आज दोपहर ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे। ब्यूरो उनसे घोटाले से संबंधित कुछ मामलों में पूछताछ कर रहा है। एजाज के साथ उनके वकील भी है। खबर है कि एजाज के बड़े भाई अख्तर ढेबर और कुछ रिश्तेदार को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें शराब घोटाले मामले को लेकर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर पहले से ही जेल में बंद है।
दरअसल, 7 फरवरी को ईओडब्ल्यू ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव के कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए समय मांगा था। निकाय चुनाव खत्म होने के बाद अब वह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के कार्यालय पर पहुंचें हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button