ChhattisgarhPoliticsRegion
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में विरोध की आशंका के चलते घर में कैद रहे कांग्रेस नेता निखिल

राजनांदगांव। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शहर प्रवास के दौरान विरोध की आशंका के चलते कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी को पुलिस ने उनके रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी स्थित आवास में ही अपरोक्ष रूप से कैद में रखा और उसे दिनभर घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। बताया जा रहा है कि ऐसे ही अन्य नेताओं के घरों के बाहर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।
पिछले दो दिनों से राज्योत्सव के दौरान निखिल अपने साथी कांग्रेसियों के साथ छत्तीसगढ़ महतारी और मिनीमाता की मूर्ति की प्रतिमा का सम्मान नहीं करने को लेकर विरोध जताया था। वहीं दूसरे दिन शहर के अधिकांश इलाकों में गंदा पानी सप्लाई को लेकर मोहारा स्थित फिल्टर प्लांट में निगम प्रशासन का विरोध जताते पुतला दहन किया था।







