खारुन नदी में डूबे दो दोस्त में से 1 की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

रायपुर। खारुन नदी में डूबे दो दोस्त में से एक दोस्त की सोमवार की सुबह अर्जुन यादव की लाश एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है जबकि दूसरे दोस्त भूपेश भूडे की तलाश कर रही है।
घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है जब अर्जुन और भूपेश अपने दोस्तों के साथ संडे एन्जॉय करने के लिए प्लानिंग की। सभी नहाने के लिए खारुन नदी पत्रकारिता कॉलेज के पास एनीकेट पहुंचे थे। नहाने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा। ये देखते ही दूसरे युवक ने अपने दोस्त को बचाने के लिए गहरे पानी में चले गया। हादसे में दोनों डूब गए। अर्जुन यादव नवा रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश भूडे जोरा का निवासी है। हादसे की सूचना डायल 112 मौके पर पहुंची, तत्काल बाद एसडीआरएफ रायपुर की टीम सर्च अभियान में जुट गई। रेस्क्यू में टीम को सुबह सफलता मिली, एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। नदी से युवक के शव को बाहर निकालकर टीम ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है जबकि भूपेश की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
