MiscellaneousNational
आमिर खान को शाहरुख ने कहा ‘छिछोरा’, दोनों के बीच हुई जुबानी जंग

मुंबई । आमिर खान से शाहरुख संग दोस्ती पर बात की गई तो कई बातें उभरकर सामने आईं। जब आमिर याद दिलाया गया कि वो एक दूसरे को छिछोरा तक कह चुके हैं तो आमिर हो गए शौक और कहा कि ‘ये कब हुआ? किसने कहा छिछोरा?’ जब आमिर को बताया गया कि ये 3 इडियट्स और माय नेम इज खान की रिलीज के बीच की बात है। तब आमिर ने बताया आखिर ऐसी जुबानी जंग आमिर और शाहरुख के बीच क्यों हुई।
