ChhattisgarhCrime
कोलधानी में पांच साल की बच्ची से रेप

कोरबा | जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है जो पीड़िता का चाचा है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी किशोर ने खेल-खेल में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन लोगों को आश्वस्त कर रहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
