National

अयोध्या रामलला की आरती में कैसे हो सकते हैं शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

Share

योध्या में राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इससे पहले ही मंदिर में आरती के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. दिन में तीन बार भगवान राम की आरती की जाएगी. आरती में 30 लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी. इस पास के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. अगर आप भी रामलला की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो घर बैठे बुकिंग कर सकते हैं. आरती की बुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं है, लेकिन इसमें 30 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. हालांकि, भविष्य में आरती में लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

3 बजे रामलला की आरती होगी

22 जनवरी 2024 को राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके साथ ही दिन में तीन बार आरती की जाएगी. राम लाल की पहली आरती सुबह 6.30 बजे होगी. उनकी तीसरी आरती दोपहर 12 बजे और शाम 7.30 बजे की जाएगी. हालांकि बिना पास के आप आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे. पास बुकिंग शुरू हो गई है. आप घर बैठे रामलाल की आरती के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इसे नजदीकी मंदिर में जाकर प्राप्त करना होगा।

आप यहां से बुकिंग कर सकते हैं

रामला आरती में भाग लेने के लिए पास की आवश्यकता होती है। पास पाने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए भक्तों को राम जन्मभूमि मंदिर के पोर्टल पर जाना होगा. यहां आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड के जरिए आरती पास के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आरती पास की बुकिंग यहीं से होगी, लेकिन पास मंदिर में दर्शन के बाद ही मिलेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button