National

कैसे हुई थी गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत, DM ने सौपी जांच रिपोर्ट

Share

उत्तर प्रदेश में माफियावाद लगभग समाप्त हो गया है। कई माफिया पुलिस की गोली के शिकार तो कई हार्ट अटैक से खाक में मिल गए। मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर थी कि मुख्तार को जहर देकर जेल में मारा गया। बांदा जिलाधिकारी ने जांच के लिए टीम का गठन किया बता दें कि 28 मार्च को बांदा के रानी दुर्गावती मे़डिकल कॉलेज में मुख्तार की इलाज के दौरान मौत गई थी।

विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया था कि मुख्तार को बांदा जेल में धीमा जहर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई है। मुख्तार के परिजनों के आरोप के बाद मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाई गई। अब इस मामले में जिलाधिकारी ने सरकार के समक्ष जांच रिपोर्ट सौप दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि मुख्तार अंसारी की मौत जहर से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि की गई थी।

दरअसल मुख्तार अंसारी की जांच एडीएम वित्त राजस्व राजेश कुमार को सौपी गई थी। एडीएम वित्त राजेश कुमार कहा कि गाजीपुर के रहने वाले मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को अस्पताल में मौत हुई थी। उन्होंने अपील की थी कि इस संबंध में जिस भी व्यक्ति को लिखित, मौखिक, साक्ष्य बयान प्रस्तुत करना हो तो वह 15 अप्रैल 2024 तक किसी भी दिन ऑफिस आकर कर सकता है।

अधिकारी ने आगे कहा कि मुख्तार के घर पर कई नोटिस भेजने के बाद कोई जवाब नहीं आया और न ही किसी ने अपना बयान दर्ज करवाया। बताते चले कि मुख्तार की 28 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button