Madhya Pradesh
भीषण सड़क हादसा बस की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत

मध्य प्रदेश के विदिशा में रविवार और सोमवार दोनों दिन सड़क हादसों से भरे रहे। रविवार को एक स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, जबकि सोमवार को सिरोंज से भोपाल जा रही पाटीदार बस ने जानवरों को बचाते हुए एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में चार-पांच गाय भी घायल हुईं और एक भैंस की मौके पर मौत हो गई। मृतक ग्राम सुगना खेड़ी का निवासी था और सब्जी बेचने सिरोंज मंडी जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।







