National

रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी टेम्पो ट्रैवलर, 10 लोगों की मौत

Share

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा हुआ है, जहां बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 13 घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। टेम्पो ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे, जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पर्यटक उत्तरप्रदेश और दिल्ली के बताए जा रहे हैं। SDRF और पुलिस की टीम ने बचाव अभियान चलाया। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की। गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है।

SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास जहां हादसा हुआ है, वहां रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है, जिसमें काम कर रहे 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए, लेकिन एक की मौत हो गई, जहां ट्रेवलर गिरी वो जगह 250 फीट गहरी बताई जा रही है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन, SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। (Accident in Rudraprayag)

उन्होंने कहा कि घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर इलाज के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। CM धामी ने कहा कि रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button