ChhattisgarhRegion

शहद बड़ा ही गुणकारी है इसका बहुत महत्व है

Share


रायपुर। कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम में विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन खादी और ग्रामोद्योग आयोग राज्य कार्यालय रायपुर की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ कुलदीप वर्मा, छत्तीसगढ खादी ग्रामोद्योग सस्था संघ रायपुर के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, श्री हरिवल्लभ अग्रवाल, श्री अब्दुल अबिद एजाज, (विशेषज्ञ राजनांदगांव), खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी श्री लक्ष्मण राउत, श्री अनुप श्रीवास्तव, श्री अरूण मालखेडे तथ कर्मचारी श्री जी पेदु नायक श्री अभिनव झाडे, श्री राजकुमार राही आदि उपस्थित थे।

शहद बड़ा ही गुणकारी है इसका बहुत महत्व है
कार्यक्रम के दौरान संस्था में निवासरत बालकों को शहद के उत्पादन तथा मधुमक्खी के पालन को लेकर एक डाक्यूमेंटी दिखाई गई साथ ही आज विश्व मधुमक्खी दिवस होने के कारण मुबई में आयोजित हो रहे कार्यकम को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिखाया गया इसके साथ ही बच्चों को शहद गुणकारी होने तथा इसके फायदे के बारे में ढेर सारी जानकारी बच्चों को दी गई इसके अलावा बच्चों को यह भी बताया गया कि आज के दिन का क्या महत्व है इसकी शुरूआत कैसे हुई और शहद खाने से क्या क्या लाभ होता है इसके बारे में बच्चों को बताया गया ।

शहद बड़ा ही गुणकारी है इसका बहुत महत्व है
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button