Chhattisgarh

प्रदेश में बढ़ते अपराध के विरोध में गृहमंत्री का किया पुतला दहन – युवा कांग्रेस

Share

प्रदेश का दुर्भाग्य है की छत्तीसगढ़ का गृहमंत्री खुद अपराधी है जिसके विरुद्ध कबीरधाम जिले के कई थानों में अपराध दर्ज है – युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद भक्कू कश्यप

भाजपा ने छत्तीसगढ़ को बना दिया अपराधगढ़- युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद भक्कू कश्यप

छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक कोई भी इतना कमजोर गृहमंत्री नहीं रहा है – युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अनीस निजामी।

रायपुर। आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार रायपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद भक्कु कश्यप के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ते अपराध , हत्या के मामले , बेलगाम घूमते अपराधियों के विरोध में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने कहा की जिस तरह पूरे प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध की गतिविधि से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है इससे साफ साफ प्रदेश का भविष्य नजर आ रहा है की भाजपा ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया है , प्रदेश में भाजपा की सरकार बने अभी सिर्फ 2 महीना बीता है और प्रदेश को इस हाल में ले गए है तो 58 महीने में और किस हाल में ले जाएंगे।

जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने आरोप लगाया है की प्रदेश का दुर्भाग्य है की छत्तीसगढ़ का गृहमंत्री खुद अपराधी है जिसके विरुद्ध कबीरधाम जिले के कई थानों में अपराध दर्ज है , जो खुद अपराधी है वह क्या अपराध में लगाम लगा पाएगा, ऐसे में प्रदेश की जनता की सुरक्षा की मोदी गारंटी विफल दिख रही है।

युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अनीस निजामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक कोई भी इतना कमजोर गृहमंत्री नहीं रहा है , भाजपा ने कम अनुभवी व्यक्ति को गृह मंत्री बना कर प्रदेश का हाल बदहाल कर दिया है।

पुतला दहन करने वालो में प्रदेश सचिव अमिताभ घोस जी , जिला महासचिव राजेश साहू , भक्तेश्वर वैष्णव , श्रेयश परगनिहा , विनय तिवारी ,भास्कर दूबे , अमर अग्रवाल , अनिल सेन जी , जय नायक ,सैफ उल्लाह खान , भूपेन्द्र जलछत्री , तोकेश पटेल ,भूपेंद्र साहू ,भावेश शर्मा , रॉयल साहू ,फलेंद्र ध्रव , आवेश खान , प्रवाह नसरे , गुलाब साहू , सूटर साहू सहित युवा कांग्रेस के सैकड़ों साथी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button