ChhattisgarhMiscellaneous

पीएम सूर्यघर से रोशन हुआ घर बिजली बिल की चिंता ख़त्म

Share

कोरबा। नकटीखार निवासी रंजीत कुमार ने अपने परिवार के जीवन में ऊर्जा क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया है। रंजीत कुमार एसईसीएल, कुसमुंडा में डंपर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं। हर महीने आने वाला बिजली बिल, परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें और बच्चों की पढ़ाई के खर्चों के बीच बिजली बिल अक्सर उनके बजट को बिगाड़ देते थे। जब प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत आवेदन कर इसका लाभ उठाने का निश्चय किया। दो माह पहले आवेदन करके उन्होंने अपने घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाया। जिसकी कुल लागत 2 लाख 10 हजार रुपए रही, 78 हजार रुपए केंद्र सरकार की सब्सिडी पहले ही मिल चुकी है। शेष राशि में उन्होंने सस्ती व आसान दर पर लोन लेकर तथा कुछ नकद भुगतान देकर किया। सिर्फ कुछ हफ्तों में ही यह निवेश उनके जीवन के लिए सबसे बड़ा वरदान साबित हुआ। पहले उनके घर का बिजली बिल हजारों रुपए आता था। अब सौर ऊर्जा से चल रहे घर का मासिक बिल मात्र 130 रुपए आ रहा है।
श्री कुमार और उनके परिवार ने बताया अब हमें बिजली बिल की चिंता नहीं रहती। सौर पैनल ने उनकी जिंदगी आसान बना दी है। बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होती और घर के उपकरण भी बिना रुकावट चलते हैं।
आज उनका घर न केवल रोशन है बल्कि ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक आदर्श भी बन गया है। यह योजना उन हजारों परिवारों के लिए प्रेरणा है, जो अब तक बिजली का स्थाई उपाय ढूंढ रहें थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button