ChhattisgarhRegion

महाराष्ट्र मंडल में रंग पंचमी पर अबीर- गुलाल के साथ जमकर खेली गई होली

Share


रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में गुरुवार की देर शाम कला एवं संस्कृति समिति के सौजन्य से रंग पंचमी का रंगारंग आयोजन किया गया। इसमें युवा सभासदों के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी रंग खेलने की मानसिकता के साथ जुटे।
सभी ने अबीर- गुलाल की शानदार सूखी होली खेली। होली के गीतों और लोकगीतों पर डांस का दौर देर तक चलता रहा। इस अवसर पर सचिव चेतन गोविंद दंडवते, आध्यात्मिक समिति की प्रभारी आस्था काले, अभय काले, सृष्टि दंडवते, भवन प्रभारी निरंजन पंडित, अक्षता पंडित, अनय, अक्षत, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर, तनिष्क, शंकर नगर बाल वाचनालय की प्रभारी रेणुका पुराणिक, अजय पुराणिक, प्रशांत बक्षी, प्रिया बक्षी, भागीरथ कालेले, कुंतल कालेले, आयुष्मान, वृहन्न महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ प्रांत प्रभारी सुबोध टोले, साक्षी टोले, समीक्षा, कला एवं संस्कृति समिति के प्रभारी अजय पोतदार, मेघा पोतदार, भार्गव, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी सहित बड़ी संख्या में महाराष्ट्र मंडल के सदस्य इस मौके पर जुटे।
कार्यक्रम का समापन सुरुचि भोज के साथ हुआ। अंत में सुबोध टोले ने कार्यक्रम में पधारे सभी सभासदों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब यह परंपरा महाराष्ट्र मंडल में प्रतिवर्ष दोहराई जाएगी। अगले वर्ष रंग पंचमी का आयोजन और भी भव्य और मस्ती भरा होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button