लोधेश्वरधाम में पारिवारिक माहौल में मनाया गया होली मिलन समारोह

00 नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती सावित्री दमाहे का किया गया स्वागत
रायपुर। लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा रायपुर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन लोधेशवरधाम में किया गया था। यह कार्यक्रम सामाजिक सदस्यों के बीच पारिवारिक उपस्थिति में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण एवम जल बचाने के संकल्प को लेकर मात्र फूलों की होली खेली गई और गुलाल का तिलक लगाया गया। इस बीच सामाजिक गतिविधियों व लोधेश्वरधाम के निर्माण योजना को लेकर सार्थक चर्चा भी खुले मंच से हुई।

उल्लेखनीय है कि लोधेश्वरधाम कुम्हारी टोल प्लाजा के पास भव्य लोधेश्वर भगवान मंदिर, बडा पार्किंग, 3 मंजिला भवन का निर्माण होना है। जिसमे बडा हाल, विवाह समारोह हेतु लॉन, आधुनिक डिजाइनिंग कमरे, स्वीमिंग पुल, लिफ्ट, कार्पोरेट आफिस के अलावा अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमां, स्वामी ब्रम्हानंद लोधी की आदमकद प्रतिमां स्थापित किया जाना है। इसके साथ – साथ लोधेश्वरधाम में आवागमन, सुव्यवस्थित बसावट, साधन सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए भी विचार विमर्श किया गया।

लोधेश्वरधाम निर्माण समिति का गठन किया जाना है। इसी तारतम्य में लोधेशवरधाम के संयोजक श्री उत्तम वर्मा जी एवम अध्यक्ष लोधी श्री सुरेश कुमार सुलाखे के नेतृत्व में लोधेशवरधाम निर्माण हेतु सहयोग राशि की घोषणाएं हुई है, जिसमें समाज के कर्मठ एवम कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारीगणों ने अपने – अपने स्वेच्छापूर्वक सहयोग राशि की घोषणा भी किये । इस होली मिलन समारोह में दुर्गेशवर मानस मंडली दुर्ग के द्वारा अमृतवाणी भजन एवम फाग गीत प्रस्तुत किया गया।

हाल ही में दुर्ग नगर निगम से पार्षद चुनी गई, श्रीमती सावित्री दमाहे का शाल ,श्रीफल, गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही समाज के वरिष्ठजनों का शक्कर माला, गुलाल लगाकर स्वागत, सम्मान किया गया। एक चुटकी गुलाल एवम अबीर लगाकर सभी स्वजातीय बंधूओं ने फूलों की जमकर होली खेलकर, जल बचाने का संकल्प लिये। उपरोक्त जानकारी समाज के सचिव लोधी प्रहलाद दमाहे ने दी है।
