Chhattisgarh

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर रायपुर में ऐतिहासिक सामूहिक गायन

Share

वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 15 जनवरी को दोपहर 12:55 बजे एक ऐतिहासिक सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ वंदे मातरम् का गान करेंगे। इस आयोजन में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि मुख्य कार्यक्रम सुभाष स्टेडियम में होगा, जहां करीब 20 हजार युवा सामूहिक रूप से गायन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी और हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर देश का पहला लोकसभा क्षेत्र होगा, जहां एक ही समय पर इतनी बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा वंदे मातरम् का सामूहिक गान किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन इतिहास रचेगा और विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने में वंदे मातरम् गीत की प्रासंगिकता को और सशक्त करेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button