बांग्लादेश में हिन्दुओं की दुर्दशा के लिए ज़िम्मेदार स्वयं हिंदू
संपादक राहुल चौबे की कलम से
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में तख्तापलट के बाद से स्थिति और गंभीर हो गई है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जो यह बताती हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं को हाशिए पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि भारत में यदि कही हिंदू मुस्लिम विवाद या अन्य किसी प्रकार का धार्मिक विवाद होता है तो यहाँ विपक्षीय पार्टी तत्काल आरोप लगाती है कि यह पोलिटिकल साज़िश है और इसके पीछे बीजेपी या पार्टी भ फिर हिंदू संगठन आरएसएस के इशारे पर हो रहा है । लेकिन बांग्लादेश में तो हिंदुओ की कोई पार्टी नहीं है। फिर वहाँ हिंदुओं की ऐसी स्थिति के लिए ज़िम्मेदार कौन है ।साथ ही भारत के मुसलमान बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार के ख़िलाफ़ मोर्चा क्यों नहीं खोल रहे है। सोशल मीडिया भाईचारे की मिसाल देने वाले आज चुप क्यों है। पूरे देश में सोशल मीडिया में अब यह ध्वनि गूंजने लगी है कि इस मामले पूर्ण रूप से हिंदू स्वयं ज़िम्मेदार है। चूँकि कश्मीर फ़ाइल्स द केरला स्टोरी जैसी फ़िल्में विश्व के कई देशों में दिखाई गई। बावजूद वे जागे नहीं ।