ChhattisgarhMiscellaneous

हिन्दू सेना ने कार्तिक पूर्णिमा पर हसदेव महाआरती कॉम किया रद्द

Share

कोरबा। स्थल और आपसी मतभेद के चलते हिंदू क्रांति सेना ने 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाली हसदेव महाआरती रद्द कर दी है। गौरतलब संगठन पिछले तीन वर्षों से माँ सर्वमंगला मंदिर घाट और कुदरा घाट पर महाआरती का आयोजन करता रहा है। इस बार प्रशासन ने स्थल को नमामि हसदेव समिति को सौंप दिया है। इसके चलते संगठन ने महाआरती को असंभव बताया। अब भविष्य के धार्मिक आयोजनों पर भी संशय बना हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button