MiscellaneousNational

हिंदू रक्षा दल ने केएफसी और नजीर रेस्टोरेंट के सामने किया प्रदर्शन

Share

लखनऊ। गाजियाबाद जिले में हिंदू रक्षा दल ने केएफसी और नजीर रेस्टोरेंट के सामने प्रदर्शन किया और केएफसी के स्टोर को बंद करवा दिया। हिंदू रक्षा दल का कहना था कि सावन का महीना है। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर सावन महीने में मांस की बिक्री नहीं रोकी गई तो विरोध और तेज किया जाएगा, क्योंकि इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया, जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। हंगामे के बाद केएफसी ने एक बोर्ड लगाया है, जिसपर लिखा है कि वो सिर्फ वेज खाना ही देंगे।
गौरतलब है कि सावन का महीने शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और देश के कोने-कोने से कांवड़ लेकर लोग निकल रहे हैं। हर साल श्रावण मास में करोड़ों की तादाद में कांवडिये सुदूर स्थानों से आकर गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करते हैं । इस साल कांवड़ियों की भीड़ सामान्य से ज्यादा है। ऐसे में प्रशासन भी उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए खास इंतजाम किया है। शासन ने नेशनल हाइवे-34 कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया हैं।
उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस ने सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए नेशनल हाइवे-34 के एक लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया है। गाजियाबाद के आम जनमानस को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने एनएच-34 पर कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button