गुडरूमुड़ा में पहाड़ी कोरवा परिवारों को नि:शुल्क रूफटॉप सोलर प्लांट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अत्यंत पिछड़ी जनजाति परिवारों को आवास की सुविधा देने के साथ उनके घरों में रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए देश में पहली बार एक नई पहल की है। इस पहल के तहत कोरबा जिले के अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम गुडरूमुड़ा में 8 पहाड़ी कोरवा परिवारों को सौर ऊर्जा की सौगात मिल रही है। यह एक ऐसी पहल है जिससे न सिर्फ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को सार्थक किया गया है बल्कि विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिलने देने का एक स्थायी रास्ता भी बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किये हैं। केन्द्र की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा भी रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाने सब्सिडी दी जा रही है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत अत्यंत पिछड़ी जनजाति के परिवारों को ग्रिड के माध्यम से बिजली प्रदाय का लक्ष्य भी रखा गया है जिससे उन्हें निरंतर बिजली प्रदाय का लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बना कर देने का प्रावधान है लेकिन सभी तरह के परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पेनल तथा सह उपकरण भी नि:शुल्क लगाने का कोई प्रावधान किसी योजना में नहीं है। छत्तीसगढ़ में कुछ योजनाओं के अभिसरण (कन्वरजेन्स) से यह नवाचार किया गया है जिसके तहत आवास के साथ ग्रिड के माध्यम से बिजली और प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ देना सुनिश्चित हुआ है।
पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना के अंतर्गत एक किलोवाट के सोलर पॉवर प्लांट पर लगभग 60 हजार रूपये का खर्चा आता है जिसकी भरपाई डीएमएफ से की जा रही है। एक किलोवाट पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी लगभग 45 हजार रूपये होगी जो बाद में राज्य शासन में समायोजित की जायेगी और 15 हजार रूपये का व्यय डीएमएफ के माध्यम से वहन किया जायेगा। इस तरह अत्यंत पिछड़ी जनजातियों को उनके प्रधानमंत्री आवास पर नि:शुल्क बिजली प्रदाय की व्यवस्था की गई है जिसमें केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी तथा जिला प्रशासन की समन्वित पहल है। यह फिलहाल एक पायलट प्रोजेक्ट है जिसकी सफलता अनेक परिवारों का उजाला सुनिश्चित करेगी।
हमारा जीवन संवर जाएगा – मंगलू राम
योजना के हितग्राही मंगलू राम, गीता बाई, संतोषी बाई, घसिया, सुकमत का परिवार बहुत खुश है कि उसे अब निरन्तर बिजली मिलेगी और बिजली का बिल भी नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम लोग मजदूर हैं। हमें नहीं पता था कि कैसे लाभ मिलेगा ? विद्युत कंपनी के लोगों ने ही आवेदन करने से लेकर हर काम में हमारी मदद की। और गुडरूमुड़ा को एक अलग पहचान दिला दी है।
जनहित की व्यापक सोच – डॉ. रोहित यादव
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की व्यापक सोच में हमें योजनाओं के अभिसरण का मार्ग प्रशस्त किया। परिणाम सामने है कि जहां चाह हो, वहां राह होती है। पहाड़ी कोरवा परिवारों को इस योजना से बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही उनके जैसे जीवनस्तर वाले अन्य परिवारों को लाभान्वित करने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।
बड़ी सोच का नतीजा – भीम सिंह
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि हमारे अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव रास्ता निकालना चाहते थे कि आखिर बहुत जरूरतमंद परिवारों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ कैसे दिलाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, डीएमएफ में समन्वय से वह रास्ता मिल गया और अत्यंत पिछड़ी जनजातियों के घर ग्रिड आधारित सोलर पॉवर से जोड़ कर हमने देश में एक अलग मिसाल कायम कर दी है। फिलहाल तो यह एक पायलट प्रोजेक्ट है लेकिन इसकी सफलता हमारे राज्य को नहीं बल्कि पूरे देश को नया रास्ता दिखाएगी।







