ChhattisgarhMiscellaneous
घोर नक्सल क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट से जुड़े

सुकमा। राज्य शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोलाकोण्डा में 31 मार्च 2025 को जियो का 4G मोबाइल नेटवर्क शुरू किया गया है। पिछले दो वर्षों में सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बलों की मदद से 31 स्थानों पर जियो के 4G मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं। यह सुविधा सुरक्षा बलों के लगातार प्रयास और जिला प्रशासन व 165वीं बटालियन सीआरपीएफ के सहयोग से संभव हो सकी।
गोलाकोण्डा सहित आस-पास के गांव गुण्डम, , भट्टीगुड़ेम, मड़कामीपारा, तुमीरपारा और रेंगापारा अब मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट से जुड़ चुके हैं।
