Chhattisgarh

डीकेएस अस्पताल में हाईटेक चोरी, मरीज के खाते से 72 हजार उड़ाए

Share

रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती एक मरीज के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान मरीज का मोबाइल फोन चोरी होने के बाद चोर ने हाईटेक तरीके से PhonePe एप के जरिए 72,800 रुपए ट्रांसफर कर लिए। जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी देबाराज बेहरा को ब्रेन हेमरेज के चलते 27 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 29 जून को उनके भाई उनसे मिलने पहुंचे और मोबाइल फोन मेडिसिन टेबल की दराज में रख दिया गया था। उसी शाम मोबाइल गायब हो गया। बाद में जांच में पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 1 और 2 जुलाई को मरीज के खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए राशि निकाल ली। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब देबाराज ने खाता जांचा तो ठगी का खुलासा हुआ। उन्होंने तुरंत गोलबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल लोकेशन और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button