Chhattisgarh

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार थार, दो घायल

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आये दिन घटना का कहर जारी है। लगातार घटना की खबरें देखने को मिलती है, तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड में बीती रात भयंकर सड़क हादसा हो गया। दरअसल एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, साथ ही कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, बीती रात वीआईपी रोड में काले रंग की महिंद्रा थार तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर ने कार पर से अपना नियंत्रिण खो दिया। कार सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकराई गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button