बैजनाथ पारा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का तांडव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

राजधानी रायपुर के बैजनाथ पारा इलाके में सोमवार रात उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उत्पात मचाते हुए कई खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और लोग बाल-बाल बचे। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काले रंग की स्कॉर्पियो नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर अपने साथियों के साथ कार में सवार था और तेज गति से वाहन चलाते हुए उसने कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने राहुल और उसके साथियों की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद वे किसी तरह कार लेकर मौके से फरार हो गए। आक्रोशित रहवासी देर रात कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने राहुल ठाकुर और पारस वाधवा को हिरासत में लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राहुल ठाकुर पर 28 और 29 जुलाई 2024 को वुडलैंड रेस्टोरेंट में विवाद, गाली-गलौज और तोड़फोड़ करने के आरोप लग चुके हैं, जिस मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर की शिकायत पर उसकी गिरफ्तारी हो चुकी थी।







