ChhattisgarhCrime

तेज रफ़्तार बाइक खम्भे से टकराई, एक की मौत दो गंभीर

Share

कोरबा। तेज रफ्तार बाइक सवार 3 युवक सड़क किनारे लगे एक खंभे से जा टकराए। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बीते दिनों सुबह हुए इस हादसे का वीडियो आज दूसरे दिन सामने आया है.
मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमन जांगड़े के रूप में हुई। तीनों ही पाली गांव के रहने वाले थे। तीनों किसी काम से कटघोरा आए थे और लौटते समय मदनपुर टोल नाका के पास बाइक बूम बैरियर के खंभे से टकरा गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने 24 वर्षीय अमन जांगड़े को मृत घोषित कर दिया। उसके दो दोस्तों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कटघोरा थाना पुलिस मृतक का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button