National

ज्यादा नंबर आने पर बेहोश हुआ हाईस्कूल का छात्र, ICU में भर्ती

Share

UP Board Result : यूपी बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया। हाईस्कूल में करीब 90 प्रतिशत बच्चे पास हो गए हैं। बड़ी संख्या में बच्चे 75 प्रतिशत से ज्यादा नंबरों के साथ पास हुए हैं। 90 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ पास होने वालों की सख्या भी इस बार बहुत ज्यादा है। ऐसे ही 93 प्रतिशत से ज्यादा नंबरों से पास हुए एक छात्र की खुशियां गम में बदल गई हैं। उम्मीद से ज्यादा नंबर आने पर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देख आईसीयू में भर्ती किया गया है।

पल्लवपुरम में शिवनगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह डाकघर में संविदा पर पोस्टमैन की नौकरी करते हैं। उनका 16 वर्षीय बेटे अंशुल कुमार ने इस साल महर्षि दयानंद इंटर कालेज शिव नगर मोदीपुरम से दसवीं की परीक्षा दी थी। शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ तो उसने भी घर पर ही लैपटॉप पर अपना नंबर देखा।

पिता सुनील कुमार और मां गीता रानी ने बताया कि रिजल्ट में अंशुल के 93.5 फीसदी अंक आए। इतने ज्यादा अंक देख वह भी हैरान रह गया। यह अंक उसकी उम्मीद से अधिक थे। नंबरों को देखकर वह बहुत खुश था। फिर अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही घर में अफरातफरी मच गई। पहले उसे होश में लाने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। काफी आवाज लगाने के बाद भी वह नहीं उठा तो परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल भागे।

उसे पल्लवपुरम फेज-दो स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जांच के बाद भी होश में नहीं आने पर आईसीयू में भर्ती कर लिया गया है। अंशुल के दोस्तों ने जब उसके अचानक इस तरह बीमार होने की खबर सुनी तो वह भी अस्पताल पहुंचे हैं। उसके नंबर और बीमार होने की ही हर तरफ चर्चा हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button