Madhya Pradesh

दूषित पानी पर हाईलेवल बैठक, सरकार ने टैंकर सप्लाई और सुधार कार्य शुरू किया

Share

भगीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने की घटनाओं के बाद प्रशासन और सरकार पूरी तरह हरकत में आ गई है। सोमवार को रेसिडेंसी में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ACS ने की। बैठक में संभाग आयुक्त, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और शहर के सभी विधायक मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि भगीरथपुरा क्षेत्र में नर्मदा जल लाइन का काम तेजी से पूरा किया जाएगा। अब तक 30 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और पाइपलाइन की टेस्टिंग जारी है, ताकि अगले 2-3 दिनों में क्षेत्रवासियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रभावित इलाकों में तब तक टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई जारी रहेगी, जब तक नर्मदा जल लाइन पूरी तरह चालू नहीं होती। नगर निगम में कर्मचारियों की कमी को जल्द दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसे तीन से चार महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासन, निगम और सरकार ने स्पष्ट किया कि जनता की सेहत से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button